सीएए-एनआरसी के विरोध में अब भी कई जगहों पर प्रदर्शन
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में कई जगहों पर प्रदर्शन अब भी जारी है। जबकि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एक जगह पर 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूूद शाहीन बाग, निजामुद्दीन, सीलमपुर और तुर्कमान गेट पर प्रदर्शन जारी है। शाहीन बाग, सीलमपुर, निजामुद्दीन और तुर्कमान गेट पर हर दिन सीएए-एनआरसी के विरोध में लोगों की भीड़ जुट रही है।